ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

देवास: काटांफोड पुलिस की प्रभावी कार्यवाही: मात्र 48 घण्‍टें में 02 अपहृत नाबालिक बालिका को सकुशल ढूंढकर परिजनो से मिलवाया ! लौटाई मुस्कान आरोपी गिरफ्तार

अनिल उपाध्याय 

खातेगांव: ऑपरेशन मुस्कान के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिक बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है ।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत काटांफोड पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए बीएनएस के तहत लापता नाबालिक बालिकाओ को मंत्र 48 घण्‍टे मैं सकुशल ढूंढकर परिजनो से मिलवाया और परिजनों की मुस्कान लौटाते हुए आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया ।

- Install Android App -

यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टी भार्गव एवं थाना प्रभारी कांटाफोड सुरेखा निमोदा के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी ।

पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिक बालिकाओं को जिला सिहोर एवं जिला इन्‍दौर में देखी गई है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया हे।

उक्त टीम के द्वारा नाबालिक बालिकाओं को जिला सिहोर एवं इन्‍दौर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।प्रकरण मे नाबालिक बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2024 में देवास पुलिस द्वारा कुल 236 अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर उनमें से कुल 220 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया ।पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।