ब्रेकिंग
हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन

कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा।

अनिल उपाध्याय  खातेगांव:  खातेगांव स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खेल संपन्न हुए, जिसमें डिजिटल कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम फहराकर संस्थान को गौरवान्वित महसूस कराया।

अपने अनूठे प्रदर्शन की बदौलत विद्यालय की होनहार विद्यार्थी यादवी बोडाना और शिवानी तिवारी ने स्ट्रीक फाइट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी प्रतिस्पर्धा में महक शर्मा व हर्षिका मीणा दूसरे स्थान पर रहीं।

कामयाबी की कहानी लिखते हुए विद्यालय के विशाल तोमर व दिव्यराज मौर्य ने हाई किक के अंतर्गत 17 आयु वर्ग में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी खेल में 19 आयु वर्ग में हिमांशु तोमर दूसरे स्थान पर रहे।

- Install Android App -

इसी तर्ज पर चुबाडुकल में भी बच्चों ने सफलता की इबारत लिखी। इसमें 17 आयु वर्ग में अनुराग पंवार ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, इस खेल के अंतर्गत 17 आयु वर्ग से नीचे यादवी बोड़ाना प्रथम तथा कृतिका तिवारी दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि इसमें ब्रज दुबे ने तीसरा स्थान सुरक्षित किया।

चुबाडुकल के अंतर्गत 19 आयु वर्ग में भी बच्चों ने सफलता का झंडा गाड़ा। इसमें महिमा गुर्जर प्रथम तथा वेदिका गुर्जर दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि, तन्वी गुर्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

खेल शिक्षक श्री अनुज यादव के मार्गदर्शन में होनहार विद्यार्थियों ने एक बार पुनः डिजिटल स्कूल को गर्वित होने का अवसर प्रदान किया। छात्रों की इस कामयाबी पर स्कूल के प्राचार्य श्री प्रदीप उपाध्याय ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि संस्था के समृद्ध इतिहास में बच्चों ने एक और स्वर्णिम पन्ना जोड़ दिया।

—-