वन विभाग की 120 एकड़ जमीन को लेकर बंजारा और भिलाला समुदाय मे विवाद! एक व्यक्ति की मौत के बाद दोनों पक्षों में हुआ जमकर विवाद, आगजनी से एक दर्जन से अधिक घर जलें,ट्रेक्टर, बाइक,अनाज हुये राख
खुले आसमान के नीचे पुलिस के पहरे में गुजारी रात।
प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पीड़ित परिवारों से मिले
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 गुना। वन विभाग की 120 बीघा जमीन पर अधिकार जताने के लिए बंजारा और भिलाला समुदाय के लोगों ने एक दुसरे पर जानलेवा हमला किया।मंगलवार को आगजनी की घटना भी हुई। जिसके बाद तनाव बड़ा लोग घरों को छोडकर भागे।एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसका पुलिस बल की उपस्तिथि में बुधवार को उसका अन्तिम संस्कार किया गया।जिला प्रशासन ने मंगलवार से पूरे क्षेत्र मे फोर्स तैनात कर रखी है। गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत पहुँचे लोगों से मिले और उनसे चर्चा की।
क्या था पूरा मामला
जिले के फतेहगढ क्षेत्र के पन्हेती गांव में दीपावली के अगले दिन 1नवंबर को दोनो समुदाय के बीच वन विभाग की 120 बीघा जमीन को लेकर गांव के ही बंजारा और भिलाला समुदाय के लोग फरसा लाठी लेकर एक दुसरे पर हमला करने लगे। इस घटना मे गल सिंह भिलाला और कल्लू बंजारा गम्भीर घायल हुए।गल सिंह को इंदौर और कल्लू को भोपाल रिफर किया गया था।
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया।
पुलिस को शिकायत मे कल्लू बंजारे के बेटे आनन्द ने बताया कि हमारी और गलसिंह के खेत की मेढ एक ही है।मै अपने पिता और भाई के साथ खेत मे टप्पर बना रहा था तब ही गल सिंह अपने साथ 10-12 लोगो के साथ कुल्हाड़ी लाठी बन्दूक लेकर आए कहा तुम लोग टपरिया क्यूं बना रहे हमने कहा हमारा खेत है।इसी बात पर गाली देते हुये मारपीट की उसमे मेरे पिता क्ल्लू घायल हो गए पुलिस ने 12 लोगो पर केस दर्ज किया।
दुसरी एफआईआर मे जगदिश भिलाला ने बताया की कल्लू बंजारा ने हमारी पट्टे वाली जमीन पर कब्जा कर रखा है वह उस पर मकान बना रहा था मै चाचा गल सिंह के साथ कुछ लोगो को लेकर पहुचा और उनका विडियो बनाने लगा इस पर नाराज होकर उनके लोगो ने गलियां देकर लाठियाँ से मारपीट की जिसमे गल सिंह घायल हो गए।पुलिस ने शिकायत पर 10 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया।
मामला शान्त नही हुआ फ़िर भड़की आग
घायल गल सिंह का इलाज इंदौर में चल रहा था। 25 नवंबर को उसकी मौत हो गई। खबर गांव मे उसके रिशतेदारों में फैल गई और ये बड़ी संख्या मे इकठ्ठे होने लगे। इधर बंजारा समाज को भी गल सिंह की मौत की जानकारी मिली वो गांव छोडकर भाग गए।
भील समाज के लोगो ने बंजारो के मकान मे लगाई आग
जानकारी के अनुसार आक्रोशित भील समाज के लोग बंजारा समाज के लोगो के घरों पर हमला कर दिया एक दर्जन मकानों 2 ट्रेक्टर 10 बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही खले मे रखे भूसे और अनाज को भी आग लगा दी। घरों मे रखा पुरा समान राख हो गया।
दोनो पक्षों के दावे है जमीन पर लेकिन कागज नही दिखा पा रहे है। सीताराम भिलाला का कहना है कि जमीन का पट्टा है जिसका सर्वे नम्बर 61 है। वही बंजारा समाज का कहना है हम वर्षो से खेती करते आ रहे है।
वन विभाग की लापरवाही
जब वन विभाग को अपनी जमीन पर कब्जा हटवाना था। अधिकारियो ने ध्यान नही दिया कि जमीन पर खेती हो रही कोई निर्माण कर रहा विभाग जंगल कटाई पर नियंत्रण नही किया।
इधर थाना प्रभारी ने दर्ज एफआईआर मे मामला 1 नवंबर जानलेवा हमला हुआ था ।एक भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही की जब लोग बड़ी संख्या एकत्रित हो रहे थे ।
पुलिस क्यू नही आई पुलिस का सूचना तंत्र कमजोर है।अब जिला प्रशासन कह रहा लोगो से मिलकर बात करेंगे।
अभी के हालात
मिडिया मे आई जानकारी के अनुसार पन्हेटी गांव मे एक दर्जन से अधिक महिलाए इस कड़कड़ाती ठंड मे खुले आसमान के नीचे सो रही है। उनके पास खाने पीने का सामान नही है। जो कपड़े पहने यही है। बच्चे सर्दी से कांप रहे है। लकड़ी जला कर रात गुजार रहे है।उन्हे डर है कही हमला न हो जाए।जब पुलिस ने पहरा दिया तब जाकर सो पा रही है।