ब्रेकिंग
हंडिया : जय अंबे जय दुर्गे जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन कुंड में हो रही विसर्जित। ... पड़ोसी देश कभी भी हम पर हमला कर सकते है,हमेशा तैयार रहे !  विजया दशमी पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने... बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: हंडिया, रहटगांव व चारूवा में 14 से 16 तक रोजगार मेले लगेंगे भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन !

सभी स्वस्थ एवं शिक्षित रहे इसलिए स्कूल समय पर खुलें, अस्पतालों में मरीजों को सुविधा मिले, सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें – संभागायुक्त नर्मदापुरम

सभी सीईओ जिला पंचायत यह सुनिश्चित करेंगे की सड़कों पर निराश्रित मवेशी ना दिखे

कोदो और कुटकी जैसे श्री अन्न फसल गिरदावरी में वास्तविक रूप से इंद्राज होंगे

संभागायुक्त ने गूगल मीट के माध्यम से सभी कलेक्टर्स एवं सीईओ जिला पंचायत को दिए निर्देश

नर्मदापुरम: नर्मदापुरम संभागायुक्त श्री के जी तिवारी ने सोमवार गूगल मीट के माध्यम से सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी स्वस्थ एवं शिक्षित रहे इसलिए सभी स्कूल समय पर खुलें, आंगनबाड़ी केंद्र समय पर खुले एवं बच्चों को पोषण आहार समय पर मिले। सभी चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केदो पर पहुंचने वाले मरीजों को पर्याप्त उपचार मिले एवं उन्हें सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की यह सभी कलेक्टर्स की जिम्मेदारी होगी कि सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी समय पर खुलें एवं मरीज को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो। संभागायुक्त ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत सुधार की आवश्यकता है। सभी कलेक्टर्स यह सुनिश्चित करें कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे, एवं मरीज को स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए सतत निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग की जाए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि सितंबर माह से ही सभी कलेक्टर्स इस कार्य में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर्स अपने सभी एसडीएम, सीडीपीओ, सीएमएचओ, बीएमओ, डीपीसी, बीआरसी, बीईओ, को कनेक्ट करें और सप्ताह में दो दिन ब्रीफिंग कर शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में हो रहे सुधार की जानकारी लें। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की सभी डीपीसी, डीईओ, बीआरसी, बीईओ, स्कूल खुलने के पहले पहुंचकर निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले। उन्होंने कहा कि स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के पहले भी पहुंचे और सभी व्यवस्थाएं देखकर निरीक्षण टीप अनिवार्य रूप से लिखे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केदो में सीएमएचओ चिकित्सालय की व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करेंगे। सभी बीएमओ स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए की कलेक्टर स्वयं किसी स्कूल आंगनबाड़ी एवं चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें, और निरीक्षण टीप अनिवार्य रूप से लिखें। संभागायुक्त ने कहा कि ओपीडी और आईपीडी में मरीज बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं इसकी भी मॉनिटरिंग चलती रहे।

सभी चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे

संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केदो में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी चिकित्सालय में और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहे, इसके लिए सभी कलेक्टर्स आकस्मिक रूप से चिकित्सालय का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें और देखें की चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था कैसी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ऑडिट भी अनिवार्य रूप से किया जाए। किसी भी हाल में मरीज या डॉक्टर असुरक्षित माहौल में ना रहे।

एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा की

संभागायुक्त ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा की। बताया गया की नर्मदापुरम संभाग की एक पेड़ मां के नाम अभियान में प्रदेश में अच्छी रैंकिंग है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की सभी जिले निरंतर पौधारोपण करें और वायु दूत एप में अनिवार्य रूप से अपनी पौधे के साथ फोटो अपलोड करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान रुकना नहीं चाहिए अपितु इसमें निरंतर बढ़ोतरी होती रहे। उन्होंने कहा कि अभियान किसी भी स्थिति में धीमा ना पड़े।

सभी सीईओ सुनिश्चित करेंगे की सड़कों पर निराश्रित मवेशी ना रहे

- Install Android App -

संभागायुक्त ने निर्देश दिए की समस्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की वर्षा काल में निराश्रित मवेशी नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे की सड़कों पर बैठे हुए दिखाई ना दे। उन्होंने कहा कि सभी पशुओं को गौशाला में स्थानांतरित किया जाए। संभागायुक्त ने कहा कि सड़कों से लगे ग्राम पंचायत को भी यह जिम्मेदारी दी जाए कि वह पशुओं का सड़कों पर बैठना रोके। संभागायुक्त ने कहा कि सेमरी हरचंद, तवा ब्रिज, सुखतवा, केसला, में विशेष रूप से निराश्रित मवेशी बहुतायत में बैठे दिखाई देते हैं। उन्होंने सभी सीईओ को निर्देश दिए कि वह रात्रि में जाकर अनिवार्य रूप से इन जगहों का निरीक्षण करें। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की सड़कों से लगी ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक तथा जनपद सीईओ को विशेष रूप से निर्देश जारी कर जिम्मेदारी सोपी जाए कि वह सड़कों पर मवेशी का बैठना हर हाल में रोके। उन्होंने कहा कि इसकी लगातार क्रॉस चेकिंग भी होती रहे।

को दो कुटकी जैसे श्री अन्न फसल गिरदावरी में इंद्राज होंगे

संभागायुक्त ने बताया कि कोदो कुटकी जैसे श्री अन्न फसल वास्तविक रूप से फसल गिरदावरी में इंद्राज होंगे। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए की सभी कलेक्टर्स फसल गिरदावरी में कोदो कुटकी इंद्राज हो रहा है कि नहीं इसकी क्रॉस चेकिंग अनिवार्य रूप से करेंगे।

राजस्व महाअभियान 2.0 में किए गए कार्यों की सराहना की

संभागायुक्त ने राजस्व महाअभियान 2.0 में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की, और कहां की अभियान के अंतर्गत लंबित राजस्व प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान समाप्त होने के पश्चात भी शेष रह गए राजस्व प्रकरणो का निराकरण निरंतर होता रहे। संभाग आयुक्त ने कहा कि राजस्व अभियान में नामांतरण बटवारा के प्रकरणों का बेहतर तरीके से निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि नक्शा तरमीम में चकबंदी के खसरे ज्यादा थे, अतः सभी कलेक्टर्स इसका रिव्यु अनिवार्य रूप से करें और शासन स्तर के प्रकरणों को सीएलआर स्तर पर भेजें।

आगामी पर्व एवं त्योहारों पर चाक चौबंद कानून व्यवस्था रहे

संभागायुक्त ने निर्देश दिए की 2 सितंबर से 18 सितंबर तक पर्व एवं त्योहार आ रहे हैं, इसलिए इन सभी पर्व एवं त्योहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति पुख्ता रहे। सभी जगह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहे।

संभागायुक्त ने दिये अन्य निर्देश

संभागायुक्त ने जल जीवन मिशन में और ज्यादा प्रगति लाने के निर्देश दिए, साथ ही आयुष्मान भारत योजना में भी अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, लैंड बैंक, एयर एंबुलेंस के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहां की नर्मदापुरम एवं हरदा में एयर एंबुलेंस का उपयोग गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए हो। उन्होंने कहा कि अभी मात्र बैतूल में ही एयर एंबुलेंस का उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस के बारे में आम लोगों को भी जागरूक किया जाए। संभाग आयुक्त ने संबल पंजीयन, छात्रावासों के निरीक्षण, शासकीय कार्यालय में सुशासन, सर्वाइकल कैंसर, आरबीसी 6/4 के संबंध में निर्देश दिये और कहां की आरबीसी 6/4 में कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।

 

गूगल मीट के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह एवं समस्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे।