पड़ोस की महिला से आपसी रंजिश के चलते उसकी बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा। पिता और बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 बिलासपुर।रतनपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला को बदनाम करने के इरादे से पड़ोसी ने उनकी बेटी की फोटो को एडिट कर पिता के मोबाइल पर भेज दी। अश्लील फोटो देख पिता और बेटी ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने जानकारी देते बताया आरोपी शिवा देवांगन का पिता पीड़िता के घर में किराए पर रहता है। इसी बात को लेकर आरोपित युवक महिला से रंजिश रखता था। रंजिश के चलते उसने मोबाइल पर उनकी बेटी की अश्लील फोटो भेज दी, जो कि एडिट कर बनाई गई थी। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
घर से मिली तलवार
पुलिस को तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक तलवार भी मिली है बताया जा रहा है कि जिससे उसने पहले एक पालतू कुत्ते की जान ली थी। पुलिस के अनुसार आरोपित शिवा देवांगन पूर्व में तलवार लेकर घूमता था। उसने पड़ोस में रहने वाली महिला के पालतू कुत्ते को भी काट दिया था। आरोपित की इसी हरकत से पूरा गांव परेशान रहता है।