jhankar
ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : रामदेव पेट्रोल पंप पर उपद्रव: पेट्रोल भरवाकर पैसे नहीं दिए, गाली–गलौज और धमकी… संचालक ने वी... हरदा न्यूज़ : भीमराव अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत देश को दिया जिसमें हर धर्म ज... भारतीय टीम ने जीता आखिरी वनडे, दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से रौंदा नर्मदापुरम: धरम कुंडी का अवैध डामर प्लान्ट की जांच करने पहुंची टीम ! जांच टीम ने कहा पूरी जांच एसड... टिमरनी: भादुगाव में शासकीय तालाब से अतिक्रमण तत्काल हटाने, दबंगों पर FIR दर्ज करवाने की मांग  हंडिया : चीराखान गाँव में बकाया राशि न जमा होने पर कांटी बिजली,  ग्रामीणों पर कुल ₹20,48,749 की बका... हरदा न्यूज़ : नशा-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड ऐड्स डे पखवाड़ा 1 दिसंबर से 7 दिसंबर का समापन आज हुआ।  इंडिगो की लगातार गड़बड़ियों पर कैलाश विजयवर्गीय बोले-एयरलाइन कमियां तुरंत दूर करें

मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा

भोपाल। मध्यप्रदेश के शहरी परिवहन को और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय ने प्रदेश के आठ नगर निगमों को कुल 972 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी प्रदान की है। इन बसों के संचालन से डीजल और पेट्रोल वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी। केंद्र से स्वीकृत ई-बसें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, देवास और सतना नगर निगमों को मिलेंगी।

- Install Android App -

इनमें भोपाल को 195, इंदौर को 270, ग्वालियर को 100, जबलपुर को 200, उज्जैन को 100, सागर को 32, देवास को 55 और सतना को 20 बसें आवंटित की गई हैं। राज्य सरकार ने सभी नगर निगमों को बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन से संबंधित आवश्यक ढांचा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक नगर निगम में चार्जिंग पॉइंट और परिचालन सुविधाओं का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

केंद्र और राज्य दोनों खर्च वहन करेंगे
ई-बस परियोजना पर होने वाला खर्च केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से वहन करेंगे। बुनियादी ढांचा निर्माण के लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत राशि प्रदान करेगी। वहीं चार्जिंग पॉइंट्स के निर्माण पर केंद्र सरकार 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता देगी। बसों का संचालन जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है। यह सेवा आम नागरिकों को सस्ती, सुरक्षित और ईको फ्रेंडली परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी।