हंडिया।आज श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन बुधवार को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के मौके पर पितरों का तर्पण कर उनको विदाई दी गई।इसके साथ ही पितृ मोक्ष अमावस्या पर श्राद्ध पक्ष का समापन हुआ।
मां नर्मदा के पैड़ी घाट पर बुधवार को पितरों का तर्पण करने वाले लगभग एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु सुबह 11 बजे पहुंचे।जहां पंडित श्री रामकृष्ण शर्मा ने मंत्रोंच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से पितरों का तर्पण करवाया।इस दौरान पं.रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि आज के दिन किया गया श्राद्ध तर्पण सभी पितृ दोषों से मुक्ति दिलाता है।उन्होंने कहा कि सर्व पितृ अमावस्या पर किए गए श्राद्ध से पूर्वजों की आत्मा प्रसन्न होती है और परिवार में सुख शांति,खुशहाली का वातावरण बनाता है।