Farmer News : किसानों की आय बढ़ाने और उनकी सहायता के लिए मोदी सरकार लगातार नई – नई योजनाएं लेकर आ रही है। इन योजनाओं की मदद से किसानों की आर्थिक रूप से मदद की जा रही है। सरकार की तरफ से इस समय प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कई स्कीम लेकर आयी है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार किसानों पर फिलहाल कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो रही है। पीएम योजना के तहत किसानों को सालाना 6 महीने रुपये तक की मदद की जाती है। इस योजना के तहत अभी तक किसानों के खाते में 14 वीं किस्त भेजी जा चुकी हैं और अब किसानों को 15 वीं किस्त का बेसर्बी से इंतजार है।
Farmer News
ऐसे में यहां हम किसानों के लिए एक बेहद ही जबरदस्त योजना के बारे में बताने जा रहे है। बिहार के सीएम नितीश सरकार की तरफ से एकीकृत ‘बागवानी मिशन योजना’ चलाई जा रही है। इस स्कीम के तहत बिहार सरकार मशरूम की खेती के लिए के लिए किसानों को 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। मशरूम की खेती किसानों के बीच धीरे – धीरे पसंदीदा बनती जा रही है। ज्यादातर लोगों को मशरूम खाना पसंद होता है और यहीं वजह है कि मशरूम की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है।
सरकार की तरफ से भी किसानों को मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ‘बागवानी मिशन योजना’ के तहत किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। बिहार सरकार 10 लाख रुपये किसानों को सब्सिडी के तौर पर देगी। यानी इस योजना के तहत किसान बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का ऑप्शन चयन कर सकते हैं।
- होम पेज पर जाने के बाद ‘बागवानी मिशन योजना’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको मशरूम की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा।
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा।
- इसके बाद आपको यहां मांगी गई सभी जानकारियां अच्छे से पढ़कर ध्यान से पढ़ना होगा।
- सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा।