मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा में खाद की कालाबाजारी: उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में राजस्थान निवासी थान सिंह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज
हरदा , खिरकिया में उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में मंगलवार शाम को कृषि विस्तार अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक श्री अतुल यादव ने छीपाबड़ थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करा दी। यह एफ आई आर मेसर्स केटी बायोएग्रीटेक भीलवाड़ा राजस्थान के डायरेक्टर थान सिंह के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह खिरकिया के किसान मोहल्ला निवासी रमेश कुमार विश्वकर्मा के मकान सह गोदाम से कृषि एवं राजस्व विभाग के दल ने किसान सरदार कम्पनी के उर्वरक के 326 बेग कुल मात्रा 16.3 मेट्रिक टन का अवैध भण्डारण जप्त किया गया था। एसडीएम श्री अशोक डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर श्री आदित्य सिंह मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि फास्फेट रिच आर्गेनिक खाद के इस अवैध भण्डारण को जप्त कर सचिव कृषि उपज मण्डी खिरकिया के गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है। जप्त उर्वरक का सेम्पल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम खिरकिया श्री अशोक डेहरिया तथा तहसीलदार खिरकिया श्री राजेन्द्र पंवार सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।