ब्रेकिंग
खिरकिया हरदा : अंधे कत्ल का खुलासा रुपए के लेनदेन का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने किया खुलासा केदारनाथ धाम के पास हैलीकाप्टर हुआ क्रेश 7 लोगों की मौत इंदौर : कोरोना के रोज आ रहे मरीज में मिले पिछले 5 दिन में मिले 52 मरीज: मरीजो की संख्या करीब एक सैकड... मौसम: मप्र में आंधी-बारिश की चेतावनी 47 जिलों में बारिश की सम्भावना सिराली: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त किये अखिल भारतीय कतिया समाज महासंघ का स्मार्ट गर्ल्स प्रशिक्षण 21-22 जून को Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा छीपाबड़: कुआं खुदाई का कार्य करने वाले मजदूर युवक पर गिरी बिजली मौके पर हुई मौत !   आयशर वाहन में ठुस ठूस कर ले जा रहे थे गौवंश , टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर गौ तस्करी करने वाले 5 आरोप... बदमाश नंनद को आए थे किडनेप करने उठा ले गए भाभी को, आरोपियों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म , 8 आरोपी गि...

Fixed Deposit Interest Rate : बैंको ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, मिलेंगा 8.50% से अधिक ब्याज

Fixed Deposit Interest Rate : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) की तरफ से रेपो रेट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है ! लेकिन फिर भी देश में तीन बैंको ने Fixed deposit की ब्याज दरों में बदलाव किये है ! फिक्स्ड डिपाजिट पर इक्विटस समाल फाइनेंस बैंक , सूर्योदय बैंक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की तरफ से ब्याज दर में बदलाव किया गया है !

Fixed Deposit Interest Rate

इन बैंक की तरफ से किए के बदलाव तुरंत प्रभाव से लागु है इससे आम आदमी को काफी अधिक फायदा होने वाला है फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर आम जनता और वरिष्ठ नागरिको को ये बैंक काफी अच्छा ब्याज दे रहे है !

उत्कर्ष बैंक Fixed Deposit

- Install Android App -

उत्कर्ष स्माल फाइनेंसियल बैंक की तरफ से फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में बदलाव किया गया है ! जिससे आम जनता को 8.50 प्रतिशत दर ऑफर की जा रही है ! बैंक की तरफ से 7 से 10 वर्ष की अवधि के फिक्स्ड डिपाजिट पर बैंक की तरफ से 4 से 8.50 प्रतिशत तक का मोटा ब्याज दिए जा रहा है ! और बैंक की तरफ से बढ़ाई गई ब्याज दरे ( Fixed Deposit Interest Rate ) तुरंत प्रभाव से लागु है !

इक्विटस बैंक Fixed Deposit

इक्विटस स्मॉल फाइनेन्स बैंक की तरफ से फिक्स्ड डिपाजिट की ब्याज दरों ( Fixed Deposit Interest Rate ) में अलग अलग FD मेचोरिटी के आधार पर बढ़ाया गया है ! और ये 21 अगस्त से प्रभावी है इक्विटस स्मॉल फाइनेन्स बैंक की तरफ से अधिकतम 10 वर्ष की अवधि के लिए FD पर 8.50 की दर से ब्याज दिया जा रहा है ! वही पर एक वर्ष, तीन वर्ष, 18 महीने और अन्य मेचोरिटी अवधि की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) पर 8 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर की जा रही है ! फ़िलहाल 444 दिनों की मेचोरिटी अवधि के दौरान 8.50 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर की जा रही है !

सूर्योदय बैंक Fixed Deposit

सूर्योदय फाइनेंसियल बैंक की तरफ से भी हाल ही में Fixed Deposit पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया है ! बैंक की तरफ से सबसे अधिक ब्याज दर 8.60 फीसदी तक दिया जा रहा है ! जबकि सीनियर सिटिज़न को 50 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज मिल रहा है ! बैंक की तरफ से आम जनता के लिए FD पर 8.60 प्रतिशत और सीनियर सिटिज़न के लिए 9.10 प्रतिशत की दर से ब्याज ( Fixed Deposit Interest Rate ) दिया जा रहा है !