हरदा। पूर्व मंत्री विष्णु राजोरिया का मंगलवार शाम भोपाल के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 83 साल के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही हरदा सहित खिरकिया टिमरनी सिराली में उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगो ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की
राजोरिया के बड़े पुत्र आशीष राजोरिया ने बताया कि, वे कुछ समय से बीमार थे। छोटे बेटे मनीष राजोरिया नें बताया कि, पिताजी की इच्छानुसार परिजन ने उनके नेत्रदान का संकल्प पूरा किया। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास बी-244, ‘शाहपुरा से सुबह- 11 बजे सुभाष नगर स्थित विश्राम गृह के लिए प्रस्थान करेगी
।