खालवा। आदिवासी विकास खंड खालवा के ग्राम देवलीकला मे पूर्व सरपंच द्वारा ग्राम की एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया।
जानकारी अनुसार देवलीकला की एक महिला के साथ ग्राम के ही पूर्व सरपंच अनिल पाटिल भाई सुनील पाटिल ने मारपीट की।घटना 28 अगस्त की हैं। पीड़ित महिला की शिकायत पर खालवा थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 296,151(2),351(2)3 (8) भवदी की धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही हैं।