थाना प्रभारी बदले लेकिन अवैध कारोबार पर कार्रवाई क्यों नहीं, शहर में चर्चा का विषय बना
➡️✍️✍️ के के यदुवंशी, वरिष्ठ संवाददाता
सिवनीमालवा। शहर लगातार अवैध कारोबारियों का गढ़ बन रहा है थाना प्रभारी बदले लेकिन अवैध कारोबार चल रहे हैं उसे रोकने का प्रयास पुलिस नहीं कर रही है शहर में खुलेआम शहर में अवेध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा बाजार में धडल्ले से बेखौफ चल रहे है। जिन पर अंकुश लगाने मे थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी नाकाम साबित हो रही है सिवनी मालवा शिवपुर डोलरिया पुलिस की कार्य शैली गश्त, जगह जगह जांच आदि सब कुछ संदेह के घेरे मे आ गये है सूत्र बताते हैं कि शहर में अवैध कारोबार धडल्ले से पुलिस और सफेद कपड़े वाले नेता की मिली भगत से बिना किसी रोक टोक के चल रहा है।
जिस पर पुलिस, कार्यवाही नही कर पा रहे है। खुलेआम सट्टा की खाई वाली एक बाहर गांव का आदमी कर रहा है और उसने जगह-जगह अपने एजेंट के द्वारा सट्टा लिखा जा रहा है यह कारोबार यहां पुरी तरह से अवैध तरीके से ही चल रहा है। बाहर से आये इस कारोबार को संचालित कर रहे है। जिन पर सत्ता सीन नेता और पुलिस का पूरा पूरा हाथ है ऐसा शहर के नागरिक कहते है शहर में अवैध कारोबारी पर कभी भी कोई ठोस कार्रवाई नही हो पायी है।
इसलिए इनके हौसले बुलंद इसी तरह तहसील मे जगह जगह जुआ सट्टा गांजा खुलेआम शहर में चल रहा हैं। जिन पर रोजाना लाखो रुपयों का सट्टा खेला जा रहा है वहीं शहर में सूत्र बताते हैं कि शहर में अलग जुआ खिलाने वाला 2 से 3 जगह जुआरियो को बैठाकर जुआ खिलाते रहते है। जानकार बताते हैं कि पुलिस को जानकारी नहीं है ।या फिर पुलिस का मुखबिर तंत्र कमजोर हो गया।
उसका फायदा उठा रहे हैं जिससे पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नही कर रही है। इसी तरह तहसील मे बाहरी व्यक्ति द्वारा खुलेआम सट्टा कारोबार चलाया जा रहा है। जिसके एजेंट जगह जगह खुलकर स्टटा लिख रहे है। पुलिस इन पर कोई कार्यवाही नही कर रही है।
चोरों के हौसले बुलंद।
नगर मे अब बेंको से रकम निकालकर लोगो को अपने घरो तक ले जाना भी मुश्किल हो गया है।
बींच मे ही बदमाश और लुटेरे बिस्किट का घोल डालकर या डिग्गी मे से रकम निकालकर ले चोरी करके ले जाते है। जिनका पता पुलिस आज तक नही लगा पायी है। तहसील मे अवैध गांजा पुड़ियाओ के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। पुलिस सभी गांजा विक्रय पर रोक नहीं लग रही युवा वर्ग नशे कि चपेट मे आते जा रही है। अब यहा पुलिस विभाग मे नवागत नगर निरीक्षक अनुप कुमार उइके ने पदभार संभाला है। जिनके द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कही थी जो कितनी कारगर होती है यह तो कुछ कहा नही जा सकता है।
नागरिकों ने नगर निरीक्षक से उम्मीद लगायी है कि अब नगर मे बढ़ रहे अपराधो मे कमी आएगी या फिर वह भी यहां की पुलिस के ढर्रे पर चलते रहेंगे ।
सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वर्षो से पदस्थ पुलिस कर्मियों की बदमाशो से पूरी साँठ गाँठ है । जो पुलिस दविश या पुलिस कार्यवाही के पहले ही उन्हे खबर कर देते है। जिसके कारण मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे नही लग पाते है। इसीलिए बदमाशो के होंसले बुलंद है और पुलिस पूरी तरह से अपराध और अपराधियों पर कार्यवाही करने मे नाकाम साबित हो रही है।
इस पूरे मामले में एसडीओपी राजू रजक से बात करना चाहा लेकिन उन्होंने मोबइल नहीं उठाया।
इनका कहना है।
आप से जानकारी मिली है अगर शहर में अवैध गतिविधियां चल रही है तो उसे रोका जाएगा और आरोपी पर कार्रवाई होगी।
अनूप सिंह उईके थाना प्रभारी