हरदा। सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली के कार्यकर्ताओं ने मध्य भारत प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनल अग्रवाल के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और जघन्य हत्या के विरोध में मार्च निकाला और पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार का पुतला दहन किया और दोषियों को कठोरतम दंड देने की मांग की।
परिषद के हर्षित अग्रवाल ने बताया कि, ममता सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में विफल है, वो दोषियों को सजा देने की जगह उनका संरक्षण कर रही है। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता दुर्गेश,प्रशांत,अंकित,ऋषभ,उज्ज्वल, रीपुसुदन,समर्थ,ध्रुव,राज,सुमित ,गौरव,,लीलाधर, विनय शर्मा , नगर परिषद अध्यक्षा, मातृ शक्ति, अनिल राजपूत, विककी वर्मा,दीप बहादुर शाह,आशीष राजपूत ,विद्यार्थी व आम नागरिक सभी मौजूद रहे।