अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े नाबालिग बच्चियों का रास्ता रोककर उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। उनकी हरकतों का विरोध करने पर नाबलिग बच्चियों की पिटाई भी कर देते है। इस प्रकार के असमाजिक तत्वों के उत्पात से भयभीत बालिकाएं स्कूल नही जा पा रही है। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अपराध में वृद्धि हो रही है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर। बहोड़ापुर क्षेत्र की एक 14 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। विगत दिवस छात्रा जब स्कूल से अपने घर की ओर लौट रही थी इसी दौरान मनचले युवक ने छात्रा का रास्ता रोक लिया। छात्रा ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। पहले तो छात्रा ने किसी को नही बताया मगर जब अगले दिन परिजनों ने उसे स्कूल जाने को कहा तो उसने इंकार कर दिया कारण पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर बहेड़ापुर थाना पहुंचकर मनचले युवक के विरुद्ध थानें मंे शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मनचले युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट की धारा में एफआइआर दर्ज की है।पुलिस ने बताया कि पत्रकार कालोनी के पास रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह बहोड़ापुर स्थित स्कूल में पढ़ती है। उसे अक्सर स्कूल से घर आते-जाते समय कृष्णा धाकड़ परेशान करता था। कभी उससे फोन नंबर मांगता था। जब 1 मार्च को घर लौट रही थी। इस दौरान कृष्णा ने रास्ता रोका छेड़छाड़ की विरोध करने पर उसने पीटा भी। इसके बाद दूसरे दिन भी छात्रा स्कूल नहीं गई। तब उसके परिवार वालों ने पूछा तो उसने पूरी घटना बताई।पुलिस कृष्णा धाकड़ को पकड़ने पहुंची तो वह मिला नही पुलिस उसकी तलाश कर रही है।