ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

Gwalior Student Suicide : इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर| इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट हॉस्टल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पढ़ाई कर रही हरियाणा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

आत्महत्या की वजह तो पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका है उसने आत्महत्या करने से पहले किसी से फोन पर बात की है। इसके चलते उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।

- Install Android App -

मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली महक यादव ग्वालियर के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में पढ़ाई कर रही थी। वह बी बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह कॉलेज के हॉस्टल में ही कह रही थी। उसके साथ उसके रूम में 2 क्लासमेट और रहती थी।

बीती रात वह कमरे में ही मौजूद थे। अचानक फोन पर बात करते-करते कमरे से बाहर चली गई। इसके बाद वह गर्ल्स कॉमन रूम में पहुंच गई। यहां उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक जब वह अपने कमरे में नहीं पहुंचे, तब उसकी सहेलियों से ढूंढते हुए पहुंची। कॉमन रूम में पहुंचे वह फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद तो हॉस्टल में चीख-पुकार मच गई। रात करीब 12:00 बजे ही पुलिस को सूचना दी गई। यहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है।