हंडिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का दस्तक अभियान के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।बीएमओ डॉ.शैलजा महाजन ने बताया कि बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समन्वित रूप से दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा।इस दौरान डॉक्टर श्रीमती शैलजा महाजन द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाने के लाभ हीमोग्लोबिन बढ़ाने हेतु आई.एफ.ए सिरप के लाभ डोज आदि के बारे में बताया गया।साथ ही डिजिटल हिमोग्लोबिनोमीटर से एनीमिया की जांच का प्रशिक्षण दिया गया।
बीईई अजय उपाध्याय ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 5 वर्ष आयु तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी तथा एनीमिया की जांच की जाएगी।इस दौरान सीबीएमओ डॉ शैलजा महाजन,परियोजना अधिकारी सीमा जैन, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मानबिंदु श्रीबास,सुनिता वर्मा,निकहत खां,आशा सुपरवाइजर इंदु सरवरे सहित रेखा सिसोदिया मौजूद थी।