ब्रेकिंग
Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क... वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा!  सैनिक कल्याण के लिए "झंडा निधि" में लक्ष्य से दो गुनी राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर श्री जैन हुए सम्... खाचरौद शीतला माता मंदिर में अज्ञात ने पढ़ी नमाज! हिन्दू संगठनो ने जताया एतराज और थाने में की शिकायत

हंडिया: बस स्टैंड चौराहा अतिक्रमण की चपेट में अब तो जाम की बन रही स्थिति , तहसीलदार और ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को कई बार जगाया, लेकिन कुंभकर्ण की नींद सोए है। जिम्मेदार, आमजन यात्री राहगीर होते है परेशान, आखिर तहसीलदार साहब की क्या मजबूरी है। की अतिक्रमण नहीं हटा पाए।

यात्री प्रतीक्षालय पर अतिक्रमण और अब सड़क किनारे वाहन खड़े करने से लग रहा जाम,

जनहित में मकड़ाई एक्सप्रेस ने लगातार जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराया, जिम्मेदार रटा रटाया जवाब देते ,हटाएंगे अतिक्रमण,  

 

हंडिया।मां नर्मदा के पवित्र तट पर बसे होने के कारण धार्मिक नगरी हंडिया में धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।इस कारण बस स्टैंड चौराहे पर दो व चार पहिया वाहनों के खड़ा करने से बार बार जाम की स्थिति निर्मित होती है।

मकड़ाई एक्सप्रेस के द्वारा लगातार जनहित में यात्री प्रतीक्षालय सहित आसपास के अवैध अतिक्रमण को हटाने लगातार खबरे प्रकाशित की गई लेकिन आज तक हंडिया तहसीलदार और ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण नहीं हटाया। अतिक्रमण नहीं हटाने के पीछे क्या कारण है। ये तो तहसीलदार महोदय ही अच्छे से बता सकते है लेकिन कार्यवाही नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि तहसील के मुखिया होने के नाते

- Install Android App -

उनको उनके गृह मुख्यालय के नागरिकों यात्रियों राहगीरों से कोई लेना देना नहीं। अब तो हालत ओर बद से बदतर होते जा रहे है। मनमर्जी से लोग अपने वाहन सड़कों पर खड़ा कर देते है। तो कई मकान निर्माण की सामग्री भी सड़क पर पड़ी रहती है। जिसके कारण यातयात व्यवस्था गड़बड़ा रही है।

हंडिया यात्री प्रतीक्षालय अतिक्रमण कर्ताओं ने अपना आशियाना बनाकर रख लिया। जहा शराबियों के द्वारा रात ओर दिन जाम झलकाते आप देख सकते हो।

 

लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करने से वाहन चालकों सहित आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रविवार को मकड़ाई एक्सप्रेस की टीम ने बस स्टैंड चौराहे पर वाहन व्यवस्थाओं के हालातों पर नजर रखी । जिसमें देखने में आया कि यहां कुछ लोग अतिक्रमण कर बैठे है तो कुछ लोग अपने सामने की जगह का उपयोग पार्किंग के रूप में कर रहे हैं।

 

वाहन चालक दुकानों के सामने तथा सड़क पर बेतरतीब तरीके से अपने वाहनों को घंटों खड़ा कर वाहन में सामग्री लादते हैं।

और खुद के काम निपटाते हैं।जिससे यहां का यातायात अवरूद्ध हो जाता है।लंबे समय से कारवाई नहीं होने के कारण और सड़क पर लगातार निगरानी नहीं होने के कारण लोग आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं आज कल देखने में आ रहा है । कि भवन निर्माण की सामग्री सड़क किनारे पटकने और कई दिनों तक पड़ी रहने से भी जाम की स्थिति आए दिन निर्मित होती है। कुल मिलाकर तहसील मुख्यालय के बस स्टैंड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है।सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों की बजह से हालात बिगड़ रहे हैं।