ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 14 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: किसानो के लिए अच्छी खबर : गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये निर्धारित। पढ़े पूरी खबर हरदा: राजस्व मामलों का समय सीमा में निराकरण करें व दौरे करें, अन्यथा होगी कार्यवाही:  कलेक्टर श्री स... हरदा: खनिज विभाग की कार्यवाही रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त की हरदा: सड़क दुर्घटना में सास और दामाद की मौत, सुबह सुबह सड़क किनारे पानी के गड्डे में मिली लाश और बाइ... श्री खेड़ापति प्रभात फेरी मंडल के सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण!  मंदिरों की परिक्रमा कर निकलते हैं श्रद... MP NEWS: लूट और चोरी के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल जब्त!  हरदा: प्रकृति प्रेमी आयकर अधिकारी गिन्नारे ने जीव प्रेम दिखाते हुए बचाई घोड़ापछाड की जान !  देखे वीडि... प्रदेश का पहला सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र: नेमावर मे चक्रवर्ती विवाह,आदि पुराण में इस पद्धति का उल्लेख, ख... हरदा: श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता देखकर श्रोता हुए भाव विभोर, भागवत कथा का हुआ समापन ! 

हंडिया: अपहृत नाबालिक बालिका महाराष्ट्र में मिली, आरोपी युवक पर दुष्कर्म पाक्सो सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज। हंडिया पुलिस को मिली सफलता।

हंडिया। पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा गुम नाबालिक बालक /बालिकाओ को दस्तयाब करने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा नाबालिक अपहृता को दस्तयाब करने व आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।

क्या था पूरा मामला

दिनांक 05/10/24 को हंडिया थाना क्षेत्र फरियादी पिता ने रिपोर्ट किया की मेरी नाबलिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क 211/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान, दिनांक 08/10/24 मुखवीर सूचना तंत्र विकसित कर अपहर्ता व संदेही की जानकारी जिला लातूर महाराष्ट्र में मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर महाराष्ट्र रवाना किया गया। जहाँ से अपहर्ता नाबालिक बालिका व संदेही देवलाल पिता सिरकीसर कोरकू उम्र 20 साल निवासी कचबैडी को हमराह लेकर थाना लाया गया।

- Install Android App -

अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। अपहर्ता के कथन के आधार प्रकरण आरोपी के विरुध्द धार 87,64 BNS 5एल/6 पाक्सो एक्ट का इजाफ कर दिनाक 09/10/24 को आरोपी देवलाल पिता सिरकीसर कोरकू उम्र 20 साल निवासी कचबैडी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, सउनि नानकराम कुशवाह, पआर 397 विजेन्द्र तोमर, 368 दीपक जाट, मा.आर 390 सलोनी की रही।

रहटगांव : दो बाइक की भिड़त बुजुर्ग हुआ गंभीर घायल, इलाज के दौरान हुई मौत