हंडिया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जीवन दायिनी मां नर्मदा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस वर्ष भी 03 एवं 04 फरवरी को मां नर्मदा के पवित्र तट सड़क घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य एवं गरिमामयी आयोजन संपन्न होने जा रहा है।
समिति सदस्य प्रहलाद सिंह खत्री ने बताया कि नर्मदा जयंती की पूर्व संध्या पर 03 फरवरी को शाम 06 बजे से दीपदान एवं रात्रि 09 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।वहीं 04 फरवरी को प्रात: 08 बजे से 11.30 बजे तक मां नर्मदा को छप्पन भोग अभिषेक तथा चुनरी अर्पित की जाएगी।
इसके बाद महाआरती एवं 12 बजे से कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।श्री खत्री ने समस्त श्रद्धालुओं से मां रेवा के जन्मोत्सव में शामिल होने का आग्रह करते हुए बताया कि आयोजन के दौरान प्लास्टिक पन्नी का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।किसी भी प्रकार से प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा।पातल दोने की जगह स्टील की प्लेट उपयोग में लाई जाएगी श्रद्धालुओं को भंडारे के समय तांबे के लोटे से पानी पिलाया जाएगा इस प्रकार से स्वच्छता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।