Handia News: रेत माफियाओ पर कार्यवाही, बालु रेत के स्टॉक को पुलिस ने JCB की मदद से नर्मदा जल में प्रवाहित किया
हंडिया : लगातार मनोहर पूरा गोला खदान पर रेत माफियाओं के द्वारा बालु रेत की चोरी की जा रही थी। कुछ रेत चोर ठेकेदारों ने नर्मदा नदी के किनारे बड़ी मात्रा में रेत का स्टॉक भी कर रखा था। ग्रामीणों की सूचना पर हंडिया थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर आज पुलिस टीम के साथ अचानक नर्मदा घाटों पर पहुंचे। पुलिस के आने की भनक लगते ही कई रेत चोर नाव वाले अपनी नोकाए लेकर नेमावर की नदी के रास्ते भाग गए। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर बालु रेत के स्टॉक को नर्मदा नदी के जल में प्रवाहित किया।
इनका कहना है –
रेत माफियाओं पर हंडिया पुलिस ने की कार्यवाही pic.twitter.com/ouQBR9ZoBZ
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) January 25, 2024
ग्रामीणों के द्वारा अवैध रेत उत्खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी। आज हमने जेसीबी की मदद से बालु रेत के ढेर को नर्मदा नदी में प्रवाहित किया। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
अनिल सिंह गुर्जर
थाना प्रभारी हंडिया