हंडिया।हरितालिका तीज व्रत के पवित्र मौके पर सुहागिनों ने निर्जला उपवास रखकर पति की दीर्घायु,सुख-समृद्धि की कामना भगवान भोलेनाथ से की।शुक्रवार को हरतालिका तीज के व्रत की धूम रही।सोलह श्रृंगार के साथ तीज व्रत धर्म का पालन करते हुए सुहागिनों ने भक्ति भाव के साथ हरितालिका तीज व्रत किया।महिलाओं ने आचार्य जी की मौजूदगी में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की।
इस महापर्व पर महिलाओं ने मिट्टी से भोलेनाथ और माता पार्वती सहित गणेश जी की प्रतिमाएं बनाकर भगवान का भक्ति भाव से पूजन किया।इस दौरान
कन्याओं ने भी शिवजी की पूजा-अर्चना की।
घरों में सार्वजनिक फुलेरा सजाकर भगवान शिव की महिमा और धार्मिक गीत संगीत का आयोजन कर रात्रि जागरण किया गया।और आज अल – सुबह विधिवत पूजा अर्चना कर मां नर्मदा में विसर्जन कर व्रत संपन्न किया।