रिपोर्ट – आनंद सरवरे
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हंडिया : धार्मिक नगरी में जयकारों के बीच आदि शक्ति मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन मां नर्मदा के किनारे रिद्धेश्वर महादेव तट पर बने विसर्जन कुण्ड में किया गया। हंडिया सहित ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडालों में स्थापित देवी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार एवं मंगलवार को हंडिया में नर्मदा के किनारे बने विसर्जन कुण्ड में किया गया। पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच विसर्जन बारी-बारी से प्रतिमाओं का विसर्जन क्रेन के द्वारा किया। इससे पहले सभी पूजा पंडालों से पूरे भक्ति भाव के साथ माता की प्रतिमा को वाहन पर रखकर नर्मदा तट तक लाया गया। विसर्जन से पहले श्रद्धालुओं ने माता की आरती के बाद माता रानी के जयघोष के साथ मां दुर्गा को अंतिम विदाई दी एवं अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की। इस दौरान अनेक श्रद्धालु भावुक भी दिखे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से चौकस दिखा।