हरदा / जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.बी. वर्मा ने बताया कि हरदा अनुविभाग की उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत बैड़ी, गोगिया, कड़ोला उबारी, रहटाखुर्द, देवतलाब, अबगांवकला, जिजगांवखुर्द, रेलवा, छिड़गांव, डगावानीमा, अजनास, आदमपुर, रिजगांव, पलासनेर, पीपलघटा, रूपीपरेटिया, कुकरावद, भाटपरेटिया, बिछोला, गहाल, झाड़पा, रेसलपुर, सिरकम्बा, धनगांव, ऊवा, बीड़, गुठानिया तथा जामली दमामी के लिये खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिये ऑनलाइन आवेदन 15 मई 2023 तक आमंत्रित किये गये है। उन्होने बताया कि इसके लिये उपभोक्ता सोसाइटी, विपणन सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी तथा बहुप्रयोजन सोसाइटी के साथ-साथ महिला स्वसहायता समूह अपने क्षेत्र में तथा संयुक्त वन प्रबन्धन की समियां आवेदन कर सकती है। यह आवेदन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट ‘‘राशन मित्र’’ rationmitra.nic.in/newshop पर किये जा सकते है।
ब्रेकिंग