हरदा : उपसंचालक कृषि हरदा ने बताया कि जिले में उर्वरको की कमी नही है, मांग अनुसार निरंतर उर्वरक की रैक, जिले को प्राप्त हो रही है। रबी मौसम वर्ष 2023-24 के लिए जिले में यूरिया उर्वरक 4234 मे.टन, डी.ए.पी. 762 मे.टन., एन.पी.के. कॉम्प्लेक्स 489 मे.टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 293 मे.टन एवं सिंगल सुपर फॉस्फेट 1443 मे.टन उपलब्ध है।
रबी मौसम वर्ष 2023-24 के लिए जिले की सेवा सहकारी समितियों में यूरिया उर्वरक का भंडारण कराया गया है। उन्होंने बताया कि पलासनेर में 25.24 मे.टन, मसनगांव में 25.20 मे.टन, बाजनियां में 25.2 मे.टन, रूपीपरेटिया में 24.30 मे.टन, भुवनखेडी में 25.2 मे.टन, छीपावड़ में 25.2 मे.टन, मांगरूल में 25.2 मे.टन, मनियाखेडी में 24.3 मे.टन, रहटाकलां में 24.3 मे.टन एवं दीपगांवकला में 25.155 मे.टन एन.एफ.एल. कंपनी का यूरिया उर्वरक रैंक पाईंट से भंडारण कराया गया है। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर को इफको कंपनी की 1800 मे.टन यूरिया उर्वरक की रैक हरदा रैक पाईंट पर प्राप्त होना संभावित है।