ब्रेकिंग
हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश... आपसी रंजिश के चलते बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरदा: शराब के लिए बदमाश ने रास्ता रोककर की मारपीट, चाकू से किया हमला, घायल युवक का भोपाल में चल रहा ... हिन्दू लड़कियो को लव जिहाद में फँसाकर देह व्यापार कराने के लिए लाखो की फंडिंग, कांग्रेस पार्षद पर लगे... ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारीया प्राप्त होगी: न्यायाधीश  लखनऊ में विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से निकला धुना और चिंगारी! सऊदी अरब से आए विमान 250 हज यात्री...

harda : नदी पर पुल नहीं बनने के कारण किसान हो रहे परेशान, नगर पालिका भी नही दे रही ध्यान, कीचड़ से होकर निकलने को मजबूर किसान

मकड़ाई समाचार हरदा। नगर पालिका क्षेत्र की शहरी सीमा में उड़ा के पास खेतो में जाने वाला रास्ते पर टिमरन नदी का नाला बहता है। इस नाले पर पुल नहीं बनने के कारण किसान हमेशा परेशान रहते है। आगामी कुछ दिनों के बाद किसानों की फसल कटना चालू हो जाएगी। लेकिन पुराना रपटा क्षतिग्रस्त होने के कारण किसान अपनी फसल कैसे लेकर आएंगे। किसानों ने पूर्व में कही बार नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आज तक नही गया।

- Install Android App -

पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त है इसमें से लोगो का पैदल निकलना मुश्किल है। तो किसानों की ट्राली कैसे निकल पाएगी। किसानों का आरोप है कि पिछले कार्यकाल में बीजेपी का पार्षद उड़ा में नियुक्त हुआ था। तो शिवराज सरकार ने हर एक नए वार्ड में एक करोड़ रुपए देने का आश्वासन दिया था। जिसमें यह पुल का प्रस्ताव पास भी हो गया था। लेकिन पुल का अभी तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ।

किसानों का कहना है कि हमारी फसल कटना चालू हो जाएगी तो इस क्षतिग्रस्त रपटे पर ट्राली पलटने की आशंका है। इसमें हमारा काफी नुकसान होगा। इस मार्ग पर लगभग डेढ़ सौ किसानों के खेत लगे हुए हैं। यह पुल नही बनने के कारण मुसीबत का सामना कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इसे अभी तत्काल जेसीबी की मदद से बजरी डालकर वैकल्पिक व्यवस्था कर चालू किया जाए। और पुल बनाने की मांग की किसानों ने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया तो हम चक्का जाम करेंगे।