Harda: प्रेम प्रसंग का मामला: अंधे कत्ल मामले में पुलिस ने एक और आरोपी पप्पू मालवीय को किया गिरफ्तार, इसी के दम पर की थी आरोपी ने प्रेमिका के पति की हत्या!
हरदा। अंधे कत्ल पत्थर से चेहरा कुचली हुई लाश एक टैटू एक नाम के साथ मिली लाश मामले में सीटी कोतवाली पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी पकड़ने में सफलता हासिल की। बीते एक अगस्त को हरदा जिले के इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे किनारे खेत में मिले शव के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने एक आरोपी कृपाल को पहले गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड का दूसरा आरोपी पप्पू मालवीय को भी धर दबोचा।
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया। पूरा मामला प्रेम प्रसंग का सामने आने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की आरोपी तक पहुंच गई।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम डगावानीमा के पास आष्टा के रहने वाले सतीश कुशवाहा के अंधे कत्ल के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिटी कोतवाली थाना टी आई प्रह्लाद मर्सकोले ने बताया कि आष्टा के घनश्यामपुरा में रहने वाले सतीश पिता कैलाश कुशवाह का उसकी पत्नी पूजा के प्रेमी कृपाल मेवाड़ा ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।
जिसमें आरोपी ने कृपाल मेवाड़ा अपने दोस्त पप्पू मालवीय के साथ बाइक से हरदा आया। पहले नर्मदा स्नान किया। फिर सतीश को शराब पिलाई। और जब सतीश ज्यादा नशे में धुत हो गया तो मौका देखकर पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया।ताकि उसकी पहचान न हो सके।लेकिन मृतक सतीश के हाथ में लिखा नाम और ॐ टैटू से पुलिस ने मृतक के परिजनों को ढूंढ निकाला।
हरदा पुलिस ने लगभग प्रदेश के 50 थानों में गुम इंसान के बारे में जानकारी जुटाई। वही साइबर सेल में भी आरोपीयो की लोकेशन हरदा की आ रही थी। पुलिस इस मामले में आगे और जांच कर रही है।