हरदा । हरदा शहर के वार्ड 32 में किराए के मकान में रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह शहर के भाग्यश्री पेट्रोल पंप पर काम करने वाले अपने साथियों को युवक ने जहरीली दवा का सेवन करने की सूचना दी। उसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के चलते उसे निजी नर्सिंग होम ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई।
मृतक युवक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम केलनपुर का निवासी है। जिसका नाम पंकज पिता रामविलास राजपूत (35) जो बीते कुछ सालों से हरदा में किराए के मकान में रहता था। वहीं, पेट्रोल पंप पर काम करता था । मृतक की शादी हो गई थी। तलाक के बाद वह हरदा में अकेला रहता था |
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |