Harda News: भीम आर्मी, जयश के द्वारा 5 जून को अवैध शराब के खिलाफ होगा आंदोलन, कलेक्टर कार्यालय का होगा घेराव
हरदा। हरदा के भीम आर्मी कार्यालय में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक संपन्न की गई। जिले में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने पर विचार विमर्श किया। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। युवा नशे की लत के आदि हो रहे है। भीम आर्मी द्वारा 5 जून को अवैध शराब के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें जयश जिला अध्यक्ष राकेश काकोडिया , अहिरवार समाज संगठन जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले, बलाई समाज जिला अध्यक्ष दिनेश मोहे , किसान नेता केदार सिरोही, आनंद जाट सभी ने मिलकर आंदोलन को समर्थन दिया। साथ ही भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी सिंह परते ने भी सोसल मीडिया पर समर्थन देकर फेसबुक पर पोस्ट वायरल की।
भीम आर्मी कार्यालय में यह तय हुआ है कि आने वाली दिनांक 5 जून 2024 को हरदा कलेक्ट कार्यालय में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने हेतु घेराव किया जाएगा ।
उपस्थित भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र काशिव मेहरा, जिला अध्यक्ष पंकज अंबेडकर, राम ओेसले, रामकृष्ण राठौर , विनोद पिपलोदे, आदि भीम आर्मी के कार्यकर्ता उपत्थित थे।