हरदा : कृषि उपज मण्डी हरदा के सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव को विधानसभा निर्वाचन के तहत सामग्री प्रबन्धन का सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने इस आदेश में संशोधन करते हुए उन्हें जिला पंचायत कार्यालय हरदा में संलग्न करने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार निर्वाचन सामग्री प्रबन्धन का दायित्व हरदा विधानसभा के लिये जनपद पंचायत हरदा के सीईओ व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा गया है तथा टिमरनी विधानसभा के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी टिमरनी एवं जनपद पंचायत टिमरनी के सीईओ को सौंपा गया है। सामग्री प्रबन्धन कार्य के लिये नियुक्त ये अधिकारी नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
ब्रेकिंग