मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों से की मतदान की अपील –
हरदा : विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए हरदा जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दिन प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग व सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिये आयोजित ट्राय साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, नागरिकगण व दिव्यांगजन उपस्थित थे।
यह वाहन रैली जिला चिकित्सालय से प्रारम्भ होकर हरदा शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए जिला चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुई। इस दौरान सीईओ श्री सिसोनिया ने परिसर में उपस्थित नागरिकों को आगामी 17 नवंबर को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होने दिव्यांगजनों का स्वागत कर विधानसभा निर्वाचन के लिये आमंत्रण पत्र दिया। इस अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नागरिकों को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। इसके अलावा स्वीप गतिविधियों के तहत स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा के विद्यार्थियों द्वारा काली माता मंदिर चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने हेतु नागरिकों का आह्वान किया गया।