हरदा , गुरुवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देश जिला परिवहन कार्यालय हरदा की टीम द्वारा हरदा – इंदौर मार्ग पर यात्री बसों की जांच के लिए अभियान चलाया गया। आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि लंबे समय से बस संचालकों द्वारा त्योहारों के अवसर पर अधिक किराया वसूली की शिकायत में मिल रही थी। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बसों को जांचा गया। आरटीओ श्रीमती चौहान ने बताया कि कुल 16 बसों की जांच की गई ।
जिसमें 7 बसों में अधिक किराया लेना पाया गया, जिनके चालान काटते हुए 8500 रुपए का राजस्व वसूला गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की संख्या अधिक होने पर बस संचालकों द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायत मिलने पर जांच दल के द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही की जाएगी।