हरदा : हरदा जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जारी है। बुधवार को संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पिपल्या खुदिया व भगवानपुरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह ने विकसित भारत के लिये ग्रामीणों को शपथ दिलाई। श्री शाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। अब हमारा देश विकसित होने की ओर अग्रसर है। इसके अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने ग्राम जूनापानी मकड़ाई में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया और हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किये। ग्राम जूनापानी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया। ग्राम खेड़ा, जूनापानी व अजनास रैयत में संकल्प यात्रा के दौरान प्रचार वाहन के पहुँचने पर ग्रामीण महिलाओं व छात्राओं ने कलश यात्रा आयोजित की। विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम झालवा पहुँचने पर वहां स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित की गई और स्वस्थ शिशुओं का प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। ग्राम जूनापानी में कृषि विभाग द्वारा नेनो यूरिया छिड़काव के लिये ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया तथा किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किये गये। इसके अलावा कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर.एस. जाटव ने किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी।
ब्रेकिंग