Harda: विधायक आर के दोगने ने कलेक्टर को लिखा शिकायती पत्र, जनप्रतिनिधि प्रोटोकॉल उल्लंघन की शिकायत बोले, शिलान्यास भूमिपूजन पत्थर पर भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री का नाम किसने लिखवाया किस अधिकारी के आदेश से लिखा
हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित शासकीय कार्यक्रम/पत्थर में जनप्रतिनिधि प्रोटोकॉल उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई।
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को प्रेषित किए गए शिकायती पत्र में लेख किया गया है कि दिनांक 29/02/2024 को भारत के मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश योजना अंतर्गत हरदा जिला में करोडों रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का वी.सी. के माध्यम से वर्चुअली भूमि पूजन, लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें विकास कार्यो के शासकीय पत्थरों पर भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कमल पटेल का नाम अंकित किया गया है। जो कि अनुचित है व जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का उल्लंघन हैै। पत्थरों पर नाम लिखने का जो प्रो फार्म बनाया गया था, उसमें सबंधित व्यक्तियों का नाम नही था। उनके नाम किस प्रोटोकॉल के अंतर्गत एवं किस अधिकारी/कर्मचारी के आदेशानुसार अंकित किया गया व क्यों ? इसकी जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही की जावे। जिससे इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न हो।