कथा के बाद कथा स्थल पर बनेगा भगवान श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर: कृषि मंत्री कमल पटेल
मकड़ाई समाचार हरदा/भोपाल। कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कथा स्थल पर कथा प्रारंभ होने के पूर्व शनिवार को मंच से बताया कि 13 दिसंबर को श्रीमद् भागवत कथा के समापन के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 134 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत पाणिग्रहण संस्कार होगा।
मंत्री पटेल ने बताया कि कथा के समापन के बाद कथा स्थल पर भगवान श्री खाटू श्याम का मंदिर बनाया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन आज प्रख्यात कथावाचक और मां सरस्वती की पुत्री जया किशोरी के कर कमलों से संपन्न हुआ है।