ब्रेकिंग
CM mohan yadav: मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन और कन्या-भोज की सनातन परंपरा का किया पालन, मुख्यमंत्री निव... हरदा: बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये जिले में चलाया गया विशेष अभियान,भिक्षा वृत्ति कराने पर 5 वर्ष क... सिवनी मालवा की सड़को पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, शीतला माता को दी विदाई , नागरिकों ने पुष्प वर्... Abua Awas Yojana Waiting List 2024: अबुआ आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम मोदी सरकार का बड़ा फैसला: 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज PM-GKAY दशहरे पर धमाका: 92 kmpl माइलेज वाली नई Hero Splendor Plus Xtec बाइक, फीचर्स जानकर खुश हो जाएंगे एमपी में 9 दिनों की छुट्टी: दशहरा और दीपावली के लिए स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान MP Govt Holidays हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम नकवाडा एवं झाड़पा में किया गया विकास कार्यों का भूमि पूजन  मुश्किलों को अपनी , करके सरल, जागोरी किशोरियां, जागोरी – सारिका घारू हंडिया : रिद्धेस्वर घाट पर बनाया गया देवी जी की प्रतिमाओं के लिए विसर्जन कुंड

Harda: सुरेंद्र जैन के बेटे संकल्प जैन की थाना में हुई शिकायत ! संकल्प ने कहा शिकायत सियासी इशारे पर, भाजपाई कर रहे दुष्प्रचार

हरदा : गत दिवस शहर के मोहन लुनिया ने थाना प्रभारी को संकल्प सुरेंद्र जैन की शिकायत की है। इसमे उन्होंने शिकायतकर्ता को बदनाम करने और मतदान के पहले राजनैतिक फिजा को बिगाड़ने की बात कही है। व्हाट्सएप्प के माध्यम से मैसेज को लेकर लुनिया आहत हुये हैं। उन्होंने कड़ी से कड़ी सजा की माग की है।
इधर, इस शिकायत पर सुरेंद्र जैन के बेटे संकल्प ने कहा कि मैंने ब्रॉडकास्ट से मेसेज किया है। किसी का नाम व नम्बर उपयोग नहीं किया। आयडिया कंपनी से वर्तमान में कोई लेना देना नहीं है। भाजपा के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं।

◆ क्या है शिकायत –

प्रति,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, हरदा जिला हरदा म.प्र.

विषय :-

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन के पुत्र सकल्प जैन द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर 9826777501 का कुटरचित प्रयोग शहर की राजनैतिक फिजा बिगाडने एवं मुझे बदनाम करने हेतु किया जा रहा है।

महोदयजी,

उक्त विषयांतर्गत आलेख है कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्षक एवं वर्तमान कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन के पुत्र संकल्प जैन द्वारा मेरे मोबाईल नम्बर की कुटरचना करके व्हॉटशाप ग्रुप पर राजनैतिक विद्वेश के कारण निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने हेतु षडयंत्र पूर्वक मेरे नम्बर को व्हॉटशाप पोस्ट में सबसे उपर लिख कर शहर के सम्ररांत एवं मेरे परिचित लोगो को राजनैतिक दुराग्रह से पोस्ट लगातार डाली जा रही है। मेरे मिलने वालो में यह भ्रम पैदा किया जा रहा है कि उक्त पोस्ट मेरे द्वारा डाली गई है अगर वह फोन लगाते है तो मेरे फोन पर फोन आता है जिसका स्क्रिनशाट संलग्न कर रहा हूँ।

उक्त घटना क्रम से मुझे मानिसक एवं सामाजिक प्रताडना हुई है अतः मैं आपसे आग्रह करता हूँ कि उक्त संकल्प जैन की प्राथमिकी कर आरोपी को दंडित किया जाये। उक्त आरोपी के परिवार में पूर्व से आईडीया कम्पनी की डीलरशीप है हो सकता है उक्त व्यक्ति ने मेरे नम्बर और भी कोई सिम बना रखी हो अतः उक्त प्रकरण को सूचना अधिनियम 2000 की धाराओं में वर्णित कर प्राथमिकी दर्ज करे करने का अनुरोध है । आशा ही नहीं उक्त अपराधी को सक्त से सक्त सजा दिलवाई जायेगी ताकि इस प्रकार की घटना दोवारा शहर में न हो सके।

दिनांक :- 14/11/2023

आवेदक

मोहन लूनिया उर्फ मिन्दु

- Install Android App -

◆ क्या कहा संकल्प ने –

मैने ब्रॉडकास्ट से मेसेज किया। किसी का नाम और किसी के मोबाइल नंबर का उपयोग नहीं किया। हरदा में जो भय का माहौल है। उसे सभी देख रहे हैं। और मेरा वर्तमान में आइडिया कंपनी से कोई लेना देना नही। इन भाजपा नेताओं के पास अब कोई मुद्दे नही है। इसलिए उल्टे सीधे आरोप लगाकर हमला कर रहे है। निजता का हनन तो मेरा हुआ। और ये भाजपा के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं।

संकल्प जैन