हंडिया। चोरों को भी अब चोरी के आदाब नहीं रहे। हां ये हक़ीक़त बात है। देखिए ना एक चोर ने हजारों रुपयों की एक मोटर बाइक एक कबाड़ी को महज़ 1000 (एक हज़ार) रु में बेच दी। वो तो भला हो पुलिस महकमे के जिसने अपनी सक्रियता से राज़ को फ़ाश कर सबके सामने ला दिया।
क्या हुई कार्रवाई –
पुलिस अधीक्षक हरदा संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोविया के निर्देशन पर
लगातार थाना क्षेत्र में कार्यवाही की जा रही है। उसी तारतमय में हंडिया पुलिस को फिर एक बार सफलता मिली। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। जो चोरी की वारदात को अंजाम ग्रामीण क्षेत्रों में देते थे।
मिली जानकारी के अनुसार इन तीन व्यक्तियों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत की गई थी।
01 . दिनाँक 29/09/23 को फरियादी गोविन्द पिता मागीलाल गौर ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 03/09/23 को मेरी मोटर सायकल क्रमाक MP 47 B 8441 हीरो होण्डा कम्पनी की पैसन प्लस कोई अज्ञात व्यक्ति चौरी करने ले गया है।
02. दिनांक 06/10/23 को फरियादी बलराम पिता शिवराम पांडे ने रिपोर्ट किया कि मेरे खेत में सिचाई कि दो पावर की अल्टस कंपनी की जिसमें नीले कलर का पेंट पुता है कीमती करीबन 15000 रू की खेत पर रखी थी तथा सुभाष गोर के खेत में उसके प्लासिटक के काले कलर के बासुकी कंपनी के पाईप 4 नग कीमती 4000 रू रखे थे एवं श्याम गुर्जर के खेत मे पाईप में लगने वाले 10 नग नोजल तिरूपती कंपनी के कीमती करीबन 10000 रू जिसके द्वारा पाईप में लगाकर सिचाई की जाती है रखे थे। हम लोग शाम को मोटर पाईप एवं नोजल रख कर गये थे जब सुबह आये तो तीनो के खेत में रखे मोटर पाईप ओर नोजल नहीं थे फिर हमने आस पास तलाश किया नही मिले कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है ।
उक्त तीनों चोरी की वारदातो को हंडिया थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर ने गंभीरता से लिया। और अपने मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
अनुविभागीय अधिकारी हंडिया अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में अनिल सिंह गुर्जर थाना प्रभारी हंडिया व सउनि नानकराम कुशवाह, प्र आर रत्नेश देवडा, प्रधान आरक्षक भीम सिंह राजपूत व्दारा चोरी के आरोपी पकडने हेतु दिनाँक 6 अक्टूबर को संदेही जितेन्द्र पिता रामदीन कोरकू उम्र 28 साल निवासी ग्राम रेलवा से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपी जितेन्द्र व्दारा पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरे व्दारा अलग अलग दिनाँक में मोटर साइकिल क्रमाक MP 47 B 8441 हीरो होण्डा कम्पनी की पैसन प्लस, बलराम के खेत में सिचाई कि दो हार्स पावर की अल्टस कंपनी की विद्युत मोटर जिसमें नीले कलर का पेंट पुता है व सुभाष गोर के खेत में उसके प्लास्टिक के काले कलर के बासुकी कंपनी के पाईप 4 नग एव श्याम गुर्जर ‘खेत मे पाईप में लगने वाले 10 नग नोजल तिरूपती कंपनी के चोरी किये है।
आरोपी युवक द्वारा चोरी की मोटर सायकल हरदा निवासी मोहम्मद इजाज पिता मो. ईशाक निवासी मानपुरा हरदा को 1000 रूपये में बेचना बताया।
आरोपी के कथन के आधार पर पुलिस टीम ने उसे साथ लेकर हरदा पहुचे जहां मानपुरा निवासी मो. इजाज निवासी हरदा से घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी की मोटर सायकल खरीदना बताया।
पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल जप्त की। इसके साथ ही अन्य दोनो किसानो के खेत से चोरी किए गए सामान भी पुलिस ने जप्त कर आज दोनो को कोर्ट पेश किया ।
आरोपी का नाम –
01. जितेन्द्र पिता रामदीन कोरकू उम्र 28 साल निवासी ग्राम रेल्वा 02. मो. इजाज पिता मो. ईशाक उम्र 40 साल निवासी मानपुरा हरदा