ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

हरदा। सिविल लाइन पुलिस का नशे पर प्रहार: युवक के पास से 08 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 80,000/ रूपये सहित पल्सर बाइक जब्त

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशो के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति, श्रीमति राजेश्वरी महोविया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  29 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो एक काले रंग की नीले पट्टेदार पल्सर मो.सा. बिना नंबर की जिसके दोनों ओर नंबर प्लेट नहीं है। जिसने भूरे रंग की हुड़ी पहने हुये है। जिसका नाम अंकित राजपूत है. पुलिस लाईन के पीछे वाले गोया (कच्चा रास्ता) में खड़ा है।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल बताये गये स्थान पर पहुंचे जिसको चारों ओर से घेराबंदी कर लिया उससे उसका नाम पूछा जो उसने अपना नाम हरिओम कलम उर्फ अंकित राजपूत पिता मूरतसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी रिजगांव का होना बताया जिसकी तलाश ली गई।

तलाशी लेने पर उसके बायें पैर के मोजे में एक पारदर्शी पन्नी मिली जिसमें रखे भूरे रंग का पदार्थ था जिसे उठाकर देखा जो पन्नी में ब्राउन रंग का पदार्थ दिखाई दिया।

पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर सही जबाब नहीं दिया । मौके पर राहगीरों के बयान ओर पंचनामा बनाया गया। जिसमें उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर निकला।

- Install Android App -

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से मय ब्राउन शुगर मोटर सायकल पल्सर के गिरफ्तार कर थाना लाकर असल अपराध कमांक 388/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

दौराने विवेचना आरोपी को आज दिनांक माननीय न्यायालय हरदा पेश किया जाकर पी.आर. लिया गया। आरोपी हरिओम कलम उर्फ अंकित राजपूत पिता मूरतसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी रिजगांव हरदा जिला हरदा।

 महत्वपूर्ण भूमिका इनकी रही। 

थाना प्रभारी निरी, संतोष सिंह चौहान, उनि मनोज दुबे, प्र.आर. 38 प्रवीण रघुवंशी,आर. 237 राहुल वर्मा, आर. 75 प्रदीप मालवीय, आर. 206 उमेश पवार, 361 सुनील शर्मा, सैनिक 46

संतोष ओझा एवं थाना स्टाफ सिविल लाईन हरदा की रही।