हरदा / स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवा दिवस के मौके पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम होंगे। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आकाशवाणी के माध्यम से रेडियो पर सीधा प्रसारण होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के दौरान कक्षा 6 वीं से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिये कुल 12 मुद्रायें निर्धारित है, जिनमें प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पाद हस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्व संचालनासन, पादहस्तासन, हस्त उत्तानासन, प्रार्थनामुद्रा की मुद्रा शामिल है। विद्यार्थियों के लिये इस कार्यक्रम में शामिल होना स्वेच्छिक होगा।