हरदा। आनंद जाट की फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर की गई पोस्टों ने मचाया बवाल, सैकड़ों कांग्रेसी पहुंचे एसपी कार्यालय, आनंद जाट की गिरफ्तारी की मांग की।
हरदा। सोशल मीडिया पर आनंद जाट के नाम की फेसबुक आईडी से लगातार हो रही पोस्टों ने माहौल गरमा गया। आज दोपहर सैकडो की संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता एसपी कार्यालय पहुंचे। जहा उन्होंने विवादित अभद्र पोस्टों को शहर में अशांति फैलना और भय का वातावरण बताया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के नाम दी गई शिकायत में वायरल पोस्ट की प्रतिलिपि कार्यवाही के लिए दी गई। ज्ञापन एसडीओपी हरदा को दिया गया। कांग्रेस नेताओ ने वायरल पोस्ट की प्रतिलिपि दिखाते हुए कहा की ये सभी पोस्ट और वीडियो शहर की शांति को भंग कर रहे है। इस व्यक्ति ने किसी भी समाज या वर्ग प्रशासन, पत्रकार, नेता, सरकार किसी को नहीं छोड़ा सभी पर टिप्पणी करता है। विधायक डॉक्टर रामकिशोर दोगने पर लगातार अभद्र भाषा शैली में टिका टिप्पणी कर रहा है।।शीघ्र ही कार्यवाही कर आनंद जाट की गिरफ्तारी की मांग की। इधर हरदा एसडीओपी ने आवेदन पत्र और वायरल पोस्टों की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मालूम हो की आनंद जाट कोचिंग संचालक है। लेकिन इस प्रकार की पोस्टों से पूर्व में भी विवादो से घिरे रहे। पूर्व में आनंद के ऊपर जिलाबदर की कार्यवाही भी हो चुकी।
इनका कहना है।
लापरवाही पर आलोचना करना मेरा अधिकार है। मेने विधायक निधि की राशि को लेकर आर टी आई लगाई है। उससे कांग्रेस बौखलाई हुई है। में प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक निधि में हुई गड़बड़ी का खुलासा करूंगा। इसलिए विधायक के कहने पर कांग्रेस नेता शिकायत कर रहे है।
आनंद जाट कोचिंग संचालक