हरदा। दिव्यांग नाबालिग को सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने पर रिटायर्ड अधिकारी ने की बेरहमी से मारपीट । दिव्यांग से करवाई नाली की सफाई !
हरदा। हरदा जिले में एक नाबालिग दिव्यांग युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शहर के विवेकानंद परिसर के पास का बताया गया है जो कि अजाक थाना क्षेत्र का है।
पेशाब करने पर रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर ने दिव्यांग युवक की जमकर पिटाई। पिटाई करने के बाद कपड़े उतरवा कर उससे पेशाब करने की जगह पर सफाई करवाई । रिटायर्ड ऑफिसर के खिलाफ अजाक थाने में अनुसूचित जाति/ जनजाति अपराध की धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया।