हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियां जिले में आयोजित कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये गुरुवार को बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक व मतदान गीत के माध्यम से जागरूक किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश अहाके, सीएमओ श्री कमलेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित थे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने इस अवसर पर बसों पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर चस्पा किये। उन्होने उपस्थित नागरिकों से आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की और उपस्थित सभी नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई।
ब्रेकिंग