Harda : हरदा विधानसभा को भय, आतंक एवं भ्रष्टाचार से मुक्त कर क्षेत्र मे शांति और समृद्धि लाने की बात कहते हुए गांव गांव जनसंपर्क कर रहे कांग्रेसी
हरदा : हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आर.के.दोगने ने करनपुरा, सेनगुड़, लोटिया, हानिफाबाद, सीराल्या, बिछौला, सोनतलाई, कचबैडी, ऊंटपड़ाव, पचौला, झालवा मे जनसम्पर्क किया गया जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता मे भाजपा के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त हैं क्योंकि विगत 18 वर्षों से प्रदेश मे भाजपा की सरकार हैं मगर प्रदेश और हरदा विधानसभा का विकास रुका हुआ हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यही समय हैं जब हम हरदा विधानसभा को भय, आतंक एवं भ्रष्टाचार से मुक्त कर क्षेत्र मे शांति और समृद्धि ला सकते हैं ।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा कि मध्य प्रदेश मे कांग्रेस सरकार धान 2600, गेहूं 2599 रुपये में खरीदेगी एवं दो लाख नई भर्ती होगी। राज्य में नौकरियों दी जाएंगी, किसान का कर्जा माफ़ होगा. इसके साथ ही लोगों का दस लाख का दुर्घटना बीमा, पच्चीस लाख का स्वास्थ बीमा किया जायेगा ।
जनसम्पर्क के दौरान जिला कांग्रेस के प्रभारी अवधेश सिंह सिसोदिया, श्यामलाल बाबल, आनंद पटेल, सुहागमल पँवार, बद्री पटेल सांगवा, हेमंत टाले, लक्ष्मीनारायण पँवार, सुरेन्द्र विश्नोई, सेठी पटेल, सुनील विश्नोई, अभिषेक जाणी, प्रेरक सारण, सूरज विश्नोई, भूपेश बाबल, अनिल विश्नोई, दीपक सारण, जितेंद्र सारण सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें ।