Kukraavad प्रयास सामाजिक समिति कुकरावद आज नीम ,जामुन ,के पौधे हरियाली अमावस्या पर पौधे स्कूल के पास सड़क किनारे लगाए गए और संरक्षित किये गए । प्रयास सामाजिक समिति कुकरावद के सचिव नीरज गुर्जर ने कहा की हमें प्रकृति पूजन में पौधारोपण करना चाहिए उनका संरक्षण भी करना है जिससे हम हरा गांव बना सकें!हरा गांव मेरी पहचान का नारा भी दिया जिससे की हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रयास कर सकें!इस अवसर पर प्रयास संस्था अध्यक्ष दुर्गेश खोरे, उपाध्यक्ष नितिन टाले, सौरभ सेमरे, चंदन खोरे, रमन खोरे सहित ग्रामीण रमेश टाले, प्रवीण खोरे उपस्थित थे
ब्रेकिंग