Harda: 13 नवंबर को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सांसद राहुल गांधी आएंगे सिराली, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित – ओम पटेल
Harda: जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि 13 नवंबर 2023, सोमवार के दिन हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के सिराली मे दोपहर 12 बजे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, सांसद श्री राहुल गांधी जी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला जी एक विशाल जनसभा को संबोधित करने एवं कांग्रेस सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के बारे मे जनता को जानकारी देने पधार रहे हैं। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री अवधेश सिंह सीसोदिया जी के साथ आज सिराली मे सभा स्थल का निरीक्षण किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने क्षेत्र की सभी जनता और समस्त काँग्रेसजनों से राहुल गांधी जी की विशाल जनसभा मे उपस्थित होने की अपील की हैं।