हरदा : मच्छरजन्य बीमारियां मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि यह मलेरिया रथ माईकिंग के माध्यम से गांव गांव घूमकर तथा पंपलेट्स वितरण कर लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के कारण, बचाव एवं सावधानियों के बारे में उपयोगी जानकारी देगा। मलेरिया रथ का भ्रमण जिले के मलेरिया अति प्रभावित ग्रामों में प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होने बताया कि मलेरिया प्रभावित ग्रामों की आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया जांच हेतु प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि हर वर्ष जून माह को ष्मलेरिया निरोधकष् माह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी माह जून को मलेरिया निरोधक माह के रूप मे मनाया जा रहा है।
ब्रेकिंग