हरदा : शनिवार को जिला पचायत हरदा के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की अकादमिक समीक्षा बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बैठक में वार्षिक परीक्षाफल की समीक्षा की। उन्होनें कहा कि जिन शालाओं का परीक्षा परीणाम 60 प्रतिशत से कम है उन विद्यालयों के शिक्षकों एवं जनशिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जायेगें। सबसे खराब परीक्षा परिणाम वाले 10 स्कूलों के परीक्षा परीणाम की समीक्षा भी की गयी। बैठक मे उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वाली शालाओं के प्रधान पाठकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री सिसोनिया ने निर्देश दिये कि आगामी सत्र में जिले की सभी 812 स्कूलों पर फोकस करना है, जनशिक्षकों को मॉनिटरिंग एवं चौपाल लगाकर शिक्षकों को प्रशिक्षण देना होगा। उन्होने कहा कि शालाओं की त्रिस्तरीय मॉनिटरिंग की जावेगी, जिससे मुख्य धारा में बच्चों को लाया जा सके। शाला में शिक्षकों की भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि सभी जन शिक्षकों को अपनी-अपनी शालाओं में बार-बार जा कर अकादमिक मॉनिटरिंग करना चाहिए ओर शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आगामी सत्र में लाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जनशिक्षा केन्द्र प्रभारियों व प्राचार्य को शालाओ में जाकर निरीक्षण करना होगा। इसके बावजूद भी परीणाम कम आता है तो कार्यवाही की जावेगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने तीनो विकासखण्डों के जन शिक्षक श्री मुकेश शर्मा, श्री नीतिराज चंदेल श्री गौरी शंकर जबरीया, श्री गौतम गिरी, श्री अनूप शर्मा, श्री आनंद कालकर, श्री ओम प्रकाश चौहान, कालीचरण दास श्री कैलाश कुमरे श्री अनिल तिमोने, मुकेश कुमार मालवीय श्री गणेश राठौर का कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीईओ श्री सिसोनिया ने निर्देश दिये कि सभी जनशिक्षक अपने अपने कार्यक्षेत्र की शालाओं में जाकर पढाई के प्रति बच्चों में समझ विकसित करें तथा शिक्षकों को समय पर शाला ना आने पर जिला शिक्षा केन्द्र में शिक्षकों के नाम भेजे ताकि उनके प्रति कार्यवाही की जा सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, डाईट प्राचार्य, सभी सहायक परियोजना समन्वयक समस्त बीईओ, निपूण फेलों, जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी प्राचार्य, बीआरसी तथा बीएसी एवं जनशिक्षक उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग
फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा...
खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द...
मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न...
नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्...
खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है...
हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया ! स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ...
हरदा हंडिया बड़ी खबर: रिद्धनाथ मंदिर व माँ नर्मदा का "नाभि कुण्ड" अनुमोदित तीर्थों की सूची में शामिल
Majhi Ladki Bahin Yojana List: महाराष्ट्र सरकार ने जारी की लाभार्थी सूची, ऐसे देखे अपना नाम
Ladli Behna Awas Yojana 1st Installment: इस दिन आएगी पहली किस्त, महिलाओं को मिलेंगे ₹25000
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |