हरदा/थाना कोतवाली में बीती रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध कट्टा रखे हुए है और कोई अपराध करने की फिराक मे बस स्टैण्ड हरदा के पास घूम रहा है उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्परता से आरोपी गोपाल पिता गेंदालाल कनारे उम्र 29 साल निवासी ग्वाल नगर छीपानेर रोड हरदा के कब्जे से पीले रंग के थैले मे रखे एक देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस कीमती 20,000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूध्द थाना हरदा मे अप.क्र. 424/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम कर माननीय न्यायालय हरदा पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल हरदा निरूध्द किया गया।।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, सउनि संजयसिंह ठाकुर, सउनि मनोहरी राय, प्रआर 259 कमलेश अहिरवार, प्रआर. 217 करण साहू, आर. 326 वीरेन्द्र राजपूत की विशेष भूमिका रही।