ब्रेकिंग
RRB Requirment 2024: रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर हजारों भर्तियां, ऐसे करे आवेदन SBI Vacancy 2024: एसबीआई में बंपर पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन कैसे करें " हरदे की बात, हिरदे की बात" : ■दाजी राम राम  ◆अरे आ बदामी बठ, अरु कसो काई बड़ी दुखद खबर: दर्दनाक हादसा देवास जिले के 6 लोगों की मौत; खाटू श्याम के दर्शन के लिए गए थे। शिवपुर नर्मदापुरम:  शिवपुर थाना परिसर मैं शांति समिति की बैठक हुई संपन्न  एमपी बिग न्यूज: युवतियो की स्कूटर को कार ने मारी टक्कर !  इलाज के दौरान दोनो युवतियां दीक्षा और लक्... PM Kisan Yojana: नवरात्रि में मिल सकता है किसानों को तोहफा जल्द जारी हो सकती है 18वीं किस्त Soyabean MSP 2024: एमपी में होगी सोयाबीन की MSP पर खरीद यहां जानें पूरी जानकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 सितंबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम, देखे पूरी खबर हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने

Harda: 32 पाइंट बनाकर आरसीसी भोपाल ने जीती म.प्र. केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियाेगिता

दूसरे स्थान पर स्टार एकेडमी जबलपुर, तीसरे स्थान पर लकी वांडर्स इंदौर और चौथे पर इंदौर वांडर्स इंदौर टीम रही –

हरदा : जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव के तत्वावधान में आयोजित मप्र केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब आरसीसी भोपाल ने जीता।

- Install Android App -

नीमगांव स्थित जम्भेश्वर खेल परिसर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। आयोजन समिति के सचिव सुहागमल पंवार व कोषाध्यक्ष रामजीवन पवार ने बताया कि फाइनल मुकाबला स्टार एकेडमी जबलपुर और आरसीसी भोपाल टीम के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में जबलपुर टीम ने 24 पाइंट बनाए वहीं भोपाल टीम ने 32 पाइंट बनाए। इस तरह फाइनल मुकाबला भोपाल की टीम ने जीता। विजेता टीम को पहला पुरस्कार 51 हजार व ट्राफी, दूसरा पुरस्कार 31 हजार व ट्राफी, तीसरा पुरस्कार 11 हजार व ट्राफी व चौथा पुरस्कार 11 हजार व ट्राफी दी गई। इसी तरह दूसरे स्थान पर स्टार एकेडमी जबलपुर, तीसरे स्थान पर लकी वांडर्स इंदौर, चौथे पर इंदौर वांडर्स इंदौर टीम रही। आयोजन समिति के प्रमुख लोकश पंवार ने बताया कि हर क्वार्टर फाइनल से लेकर फाइनल तक हर मैच में मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता में सभी अंंपायर्स का भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कैचर आफ दी टूर्नामेंट आरसीसी भोपाल के सुमित को, रेडर आफ दी टूर्नामेंट स्टार एकेडमी जबलपुर के उदय परते को, प्लेयर आफ दी टूर्नामेंट आरसीसी भोपाल के दीपक को 51-51 सौ रुपये की राशि व ट्राफी दी गई। वहीं क्वार्टर फाइलन में हारने वाली टीमों को भी 51-51 सौ रुपये की राशि दी गई। दर्शक आफ दी टूर्नामेंट अलकेश साईं ऐड़ाबेड़ा व भुजराम झूरिया नीमगांव सीमेंट कंपनी द्वारा उपहार दिए। जम्भेश्वर युवा मंडल के वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी राधेश्याम पहलवान, भागीरथ पंवार, गोकुल प्रसाद बेनीवाल, रामभेरास खोकर, चांदरतन झूरिया, गोपाल प्रसाद झूरिया, सत्यनारायण पटेल, प्रवीण कुमार खोड, सुंदरलाल गीला, सुभाष गोदारा, रामजीवन बेनीवाल सहित
अन्य का भी समापन पर सम्मान किया गया। सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए।
वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी का सम्मान किया ।

समापन पर मुख्य अतिथि भारतीय कबड्डी संघ सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक डा. आरके दोगने, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, भारत केसरी पहलवान रोहित पटेल, नप अध्यक्ष टिमरनी देवेंद्र भारद्वाज, मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल, सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष हीरालाल खोकर, अधिवक्ता आराकिशन यादव सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कार बांटे। इस दौरान युवा मंडल के संरक्षक अजय कुमार खोड, अध्यक्ष बलराम झूरिया, कबड्डी संघ हरदा के जिला अध्यक्ष रामजीवन गोदारा, पूनमचंद पंवार, रामदयाल झूरिया, सहित अन्य मौजूद थे।