ब्रेकिंग
Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क... वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा!  सैनिक कल्याण के लिए "झंडा निधि" में लक्ष्य से दो गुनी राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर श्री जैन हुए सम्... खाचरौद शीतला माता मंदिर में अज्ञात ने पढ़ी नमाज! हिन्दू संगठनो ने जताया एतराज और थाने में की शिकायत

हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त !

हरदा। जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशानुसार लगातार पुलिस टीम को अपराधों पर नकेल कसने में सफलता मिल रही है। पुलिस ने कई बड़े मामलों का पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे धकेला है।
आज फिर हरदा जिले की सिराली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने एक गिरोह का खुलासा किया जो हथियारों की तस्करी करता था।
जिले की सिराली पुलिस ने अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जब्त हथियारों की कीमत 1 लाख 42 हजार रुपए है।

पुलिस अधीक्षक अभिनय चौकसे ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार तस्करी के लिए घूम रहे हैं।

सूचना पर थाना प्रभारी सिराली संदीप यादव के नेतृत्व में एक टीम हरदा रोड पेट्रोल पंप के पास पहुंची। यहां संदीप साकल्ले (21) को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिली। पूछताछ में संदीप साक्लले ने बताया कि उसने पिस्टल सांई कुचबंदिया से खरीदी थी।

- Install Android App -

हरदा में दूसरी गिरफ्तारी, मिले हथियार

पुलिस ने टिमरनी-हरदा मुख्य मार्ग पर भारत पेट्रोल पंप के पास से घेराबंदी कर सांई कुचबंदिया (24) को भी गिरफ्तार किया। सांई टंकी मोहल्ला, वार्ड नंबर एक का रहने वाला है। उसके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया। उसने बताया कि हथियार वीके कलोसिया (हरदा) से खरीदे थे और इन्हें बेचने के लिए साथियों को दिए थे।

दो आरोपियों को कुसिया और चारुवा से पकड़ा

सांई कुचबंदिया के खुलासे के बाद पुलिस ने राकेश कीर (20), निवासी ग्राम कुसिया, हंडिया को पकड़ लिया। उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने हरिपुरा में शुभम कीर (20), निवासी ग्राम हरिपुरा चारुवा, छीपाबड़ को भी गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों से पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। जब्त किए गए सामान की कीमत 1.57 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी संदीप साकल्ले (21) निवासी टिमरनी, सांई कुचबंदिया (24) निवासी हरदा, राकेश कीर (20) निवासी हंडिया और शुभम कीर (20) निवासी छीपाबड़ के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से आए थे। इसके पीछे ओर कौन लोग है।